Breaking news : आज बीजेपी में शामिल होंगे जेजेपी विधायक रामनिवास सूरजाखेड़ा, ये दिग्गज नेता रहेंगे मौजूद
Updated: Aug 25, 2024, 10:38 IST
हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि आज जेजेपी छोड़ चुके विधायक रामनिवास सूरजाखेड़ा बीजेपी में शामिल होंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बडोली भी मौजूद रहेंIगे। रामनिवास सूरजाखेड़ा शाम 4:00 बजे करीब चंडीगढ़ में बीजेपी का दामन थामेंगे।
बता दें कि विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा ने 22 अगस्त को जजपा से इस्तीफा दे दिया था। इसके साथ ही उन्होंने अपनी विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता का कहना है कि अभी विधानसभा में सुरजाखेड़ा का इस्तीफा नहीं पहुंचा है,न ही उन्हें मिला है, केवल सोशल मीडिया पर ही वायरल हो रहा है।