BPL Students: हरियाणा की कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने BPL श्रेणी के छात्रों को दी बड़ी राहत, छात्रावास शुल्क में दी 50 प्रतिशत की छूट

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय प्रशासन ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 में बीपीएल श्रेणी के
 

चण्डीगढ़, 22 जुलाई - कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय प्रशासन ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 में बीपीएल श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए छात्रावास शुल्क में 50 प्रतिशत की छूट देने की निर्णय लिया है।

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने आज इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा बीपीएल श्रेणी के विद्यार्थियों को हितों को ध्यान में रखते हुए छात्रावास शुल्क में 50 प्रतिशत की छूट देने का निर्देश दिया है।

उन्होंने बताया कि बीपीएल श्रेणी के विद्यार्थियों को छात्रावास फॉर्म भरने के साथ ही बीपीएल श्रेणी, नवीनतम आय प्रमाण पत्र, बीपीएल राशन कार्ड, जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण-पत्र तथा परिवार पहचान संबंधित दस्तावेजों जमा करवाने होंगे। उन्होंने बताया कि संबंधित छात्रावास के वॉर्डन द्वारा बीपीएल श्रेणी से संबंधित सभी दस्तावेजों की सत्यता जांचने के बाद ही छात्रावास शुल्क में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।