हरियाणा में बीजेपी की कार्यकारिणी बैठक आज, आगामी चुनावों को लेकर बनाई जाएगी रणनीति 

 हरियाणा में आज यानि शनिवार को बीजेपी की एक अहम बैठक होगी। इसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी शिरकत करने वाले है।
 

Haryana News: हरियाणा में आज यानि शनिवार को बीजेपी की एक अहम बैठक होगी। इसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी शिरकत करने वाले है। बीजेपी की ये प्रदेश स्तरीय बैठक पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में होगी। इस बैठक में करीब 4500 कार्यकर्ता में हिस्सा लेंगे। बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति बनाई जा सकती है। 

जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कुछ ही देर में पंचकूला में पहुंचने वाले हैं। यह बैठक दो सत्र में होगी। पहला सत्र 11 बजे से लेकर एक बजे तक होगा। इसमें सीएम नायब सैनी और प्रभारी वरिष्ठ नेता बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। 

वहीं, दूसरा सत्र दोपहर एक बजे से लेकर शाम पांच बजे तक चलेगा। इसमें गृह मंत्री अमित शाह संबोधित करेंगे। इसके अलावा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी। बता दें कि हरियाणा में इस साल विधानसभा चुनाव होने है। इस बैठक में आगामी चुनावों को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। साथ ही लोकसभा चुनाव में 5 सीटों पर मिली हार पर भी चर्चा करेंगे।