हरियाणा में बीजेपी ने राज्य सभा उपचुनाव में उतारा उम्मीदवार, जानिए कौन है उम्मीदवार ?
हरियाणा में बीजेपी ने राज्य सभा उपचुनाव में उतारा उम्मीदवार, जानिए कौन है उम्मीदवार ?
Aug 20, 2024, 18:02 IST
हरियाणा में बीजेपी ने आगामी राज्यसभा उपचुनाव के लिए किरण चौधरी के नाम पर मुहर लगा दी है। अब किरण चौधरी बीजेपी की उम्मीदवार होंगी। विधायक दल की बैठक में राज्यसभा उम्मीदवार का नाम फाइनल कर दिया गया है। अब कल यानी 21 अगस्त को किरण चौधरी अपना नामांकन दाखिल करेंगी।
दरअसल, किरण चौधरी हरियाणा लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई थीं। जिस समय किरण ने अपनी बेटी के साथ बीजेपी का दामन थामा था। तभी से ही कयास लगने शुरू हो गए थे कि बीजेपी जल्द ही किरण चौधरी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपेगी।
बता दें कि राज्यसभा का चुनाव 3 सितंबर को होगा और उसी दिन ही नतीजे घोषित किए जाएंगे।