हरियाणा को लेकर दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर शुरू हुई बैठक, कैबिनेट गठन और पर्यवेक्षकों को को लेकर हो सकती है चर्चा
दिल्ली में बीजेपी की बैठक शुरू हो गई है। यह बैठक बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर हो रही है।
Updated: Oct 9, 2024, 14:23 IST
हरियाणा में बीजेपी की जीत होने के बाद दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर बैठक शुरू हो गई है।
खबरों की मानें, तो इस बैठक में सीएम नायब सिंह सैनी, प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, विनोद तावड़े, महासचिव अरुण सिंह, महासचिव सुनील बंसल भी मौजूद है।
कहा जा रहा है कि इस बैठक में कैबिनेट गठन और पर्यवेक्षकों को लेकर चर्चा हो सकती है।
बता दें कि हरियाणा में बीजेपी तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। बीजेपी ने 90 विधानसभा सीटों में से 48 सीटों पर जीत हासिल की है। इसी के साथ बीजेपी ने प्रचंड बहुमत के साथ हरियाणा का विधानसभा चुनाव जीती है। वहीं कांग्रेस के खाते में केवल 37 सीटे ही आई है।