15 साल छोटे सिपाही पर आया बीजेपी की महिला नेता का दिल, फिर हो गई फरार, पति बोला- काफी समझाया पर नहीं मानी

पति बोला- 2 करोड़ के गहने और 4 लाख कैश भी ले गई। 

 
उत्तर प्रदेश के भदोही से एक भाजपा महिला नेता अपने किराएदार के साथ फरार हो गई है। किराएदार सिपाही बताया जा रहा है। महिला नेता के दो बच्चे है। इनमें एक 20 साल की बेटी है, जबकि दूसरा 7 साल का बेटा है। महिला नेता के पति का आरोप है कि उसकी पत्नी घर से ढाई करोड़ रुपये के जेवर और नकदी लेकर फरार हो गई है। फिलहाल, शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला नेता का पति भी बीजेपी में है। शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि करीब एक साल पहले गोंडा निवासी सिपाही विनय तिवारी उर्फ राज तिवारी को उन्होंने अपना घर किराए पर दिया था। इसी दौरान सिपाही विनय तिवारी ने उनकी पति को अपने प्यार के झूठे जाल में फंसा लिया। 

महिला के पति का आरोप है कि कुछ गलत तस्वीरें और फोटो खींचकर सिपाही उनकी पत्नी को ब्लैकमेल करने लगा था। साथ ही धमकी भी देता था कि अगर तुमने मुंह खोला तो तुम सबको फंसा देंगे। इसके बाद किराएदार सिपाही को अपने घर से निकाल दिया। हालांकि, इसके बाद भी उनकी पत्नी नहीं मानी, बहुत समझाने का प्रयास भी किया, लेकिन इसके बाद भी दोनों एक-दूसरे से मिलते रहे। 


सात साल के बेटे को लेकर गई महिला महिला नेता के पति का आरोप है कि उनकी पत्नी 28 अगस्त को सिपाही के बहकावे आकर उसके साथ चली गई है और अपने साथ सात के बच्चे को भी ले गई। महिला के पति का आरोप है कि उसकी पत्नी की उम्र 45 साल है, जबकि सिपाही की उम्र 30 साल बताई जा रही है। भाजपा नेता के पति का कहना है कि दोनों का कोई मेल नहीं है, सिपाही केवल पैसों के लिए ही उसकी पत्नी को लेकर भागा है। उसकी हत्या भी कर सकता है। फिलहाल, पति की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।