Haryana Assembly Election: हरियाणा में भाजपा को लगा बड़ा झटका, इस दिग्गज नेता ने छोड़ी पार्टी, बोले- ईमानदारी से काम करने के बावजूद बाहरी को दिया टिकट 

फरीदाबाद की बड़खल विधानसभा से BJP के वरिष्ठ नेता श्याम सुंदर कपूर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
 
Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। खबरों की मानें, तो फरीदाबाद की बड़खल विधानसभा से BJP के वरिष्ठ नेता श्याम सुंदर कपूर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद उन्होंने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मौजूदगी में कांग्रेस जॉइन की। 


खबरों की मानें, तो श्याम सुंदर ने अपने इस्तीफा में लिखा  मैंने पिछले कई सालों से बीजेपी के सदस्य के रूप में कर्मठ और ईमानदारी से काम किया है। वहीं उन्होंने आगे लिखा कि पिछले विधानसभाऔर लोकसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों को जीत दिलाने में अर्थक परिश्रम किया। अब पार्टी की ओर से हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में उन्हें टिकट नहीं दिया। जिससे वह आहत हुए है। उन्होंने कहा कि टिकट वितरण में ईमानदारी, वरिष्ठता और मेरिट को दरकिनार किया गया है। इसके अतिरिक्त बडखल क्षेत्र में बाहर के व्यक्ति को टिकट दिया गया है। इससे मैं बहुत आहत हूं और पार्टी से तुरंत प्रभाव से इस्तीफा देता हूं।