हरियाणा में BJP ने मेनिफेस्टो कमेटी का किया गठन, किरण चौधरी और भव्य बिश्नोई समेत इन नेताओं का नाम शामिल
हरियाणा में BJP ने मेनिफेस्टो कमेटी का किया गठन, किरण चौधरी और भव्य बिश्नोई समेत इन नेताओं का नाम शामिल
Aug 19, 2024, 20:34 IST
Haryana News: हरियाणा में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान होते ही बीजेपी ने तैयारिया तेज कर दी है। इसी बीच BJP ने नई मेनिफेस्टो कमेटी का ऐलान किया है। इसके लिए बीजेपी ने एक लिस्ट भी जारी की है।
इस कमेटी का प्रमुख पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ को बनाया गया है। इस कमेटी में ओपी धनखड़ समेत 15 सदस्यों के नाम शामिल है, जिनमें 3 महिलाएं को भी जगह दी गई है।
इसमें सिरसा-फतेहाबाद से पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, झज्जर से ओमप्रकाश धनखड़, भिवानी से किरण चौधरी, पानीपत से कृष्णलाल पंवार, कैथल से वेदप्रकाश एडवोकेट, फरीदाबाद से विपुल गोयल, गुरुग्राम से सत्यप्रकाश जरावता,नारनौल-महेंद्रगढ़ से अभय सिंह यादव, अंबाला से संजय शर्मा और रोहतक से रोजी मलिक को स्थान दिया गया है।
इसके अलावा मदन गोयल, भुपेंद्र दयाल, कैप्टन अभिमन्यु, रणबीव गंगवा और कुलदीप बिश्नोई के विधायक बेटे भव्य बिश्नोई को इस कमेटी में रखा गया है। हालांकि इस कमेटी में भी बिजली मंत्री रणजीत चौटाला का नाम नहीं है।