HSSC क्लर्क भर्ती को लेकर आई बड़ी अपडेट,  जान लें वरना बाद में पड़ेगा पछताना

 
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप सी और डी के 24 हजार पदों का रिजल्ट जारी किया था। इन पदों में क्लर्क के पद भी शामिल थे। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने लगभग 6 हजार पदों पर क्लर्कों की भर्ती की है। लेकिन ये नवचयनित क्लर्क अपने विभागों से खुश नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि HSSC ने विभाग के अंग्रेजी अल्फाबेट और उम्मीदवार की मेरिक के हिसाब से विभाग बांटे थे।

घर से काफी दूर जाकर करनी पड़ रही नौकरी
यह काम आयोग का नहीं था, बल्कि हरियाणा सरकार का था. चूंकि विभाग आवंटित हो चुके हैं, इससे चयनित लिपिकों को 200- 200 किलोमीटर दूर अपने घर से ज्वाइन करना पड़ा है. ऐसे में इन्होंने आग्रह किया है कि क्लर्क पदों के चयनित उम्मीदवारों को मेरिट अनुसार पोर्टल पर उनकी इच्छा मांगने के बाद विभाग दोबारा आवंटित किए जाएं.

कुछ उम्मीदवारों ने वेटिंग लिस्ट जारी करने का भी आग्रह किया है. इस भर्ती में बहुत सारे ऐसी उम्मीदवार है, जिनके कटऑफ के बराबर अंक है. ऐसे में यह उम्मीदवार आगरा कर रहे हैं कि वेटिंग लिस्ट भी जल्दी जारी की जाए, ताकि उन्हें भी नौकरी का मौका मिल पाए.

ऑनलाइन काउंसलिंग पोर्टल पर मांगी जाएगी प्राथमिकताएं
हरियाणा में शिक्षा विभाग में नवचयनित लिपिकों को अपनी पसंद के स्कूलों में नियुक्ति दी जाएगी. इसके लिए सभी 1,178 लिपिकों से ऑनलाइन काउंसलिंग पोर्टल पर प्राथमिकताएं मांगी जा चुकी है. नियुक्ति के लिए मेरिट में विवाहितों को अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे.

वहीं, सेल्फ अप्रेजल नहीं कर पाए सहायक प्राध्यापकों को सरकार ने 10 नवंबर तक का वक़्त दिया है. प्रिंसिपल का पद खाली होने पर सहायक प्राध्यापकों की वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट निदेशालय से लिखी जाएगी. प्राचार्य रिटायर हो चुके हैं, तो कार्यवाहक प्राचार्य को रिपोर्ट में सत्यनिष्ठा का खाना महाविद्यालय के ऑफिस रिकार्ड के आधार पर भरना होगा.