हरियाणा में बीजेपी को बड़ा झटका, इस दिग्गज नेता ने थामा कांग्रेस का हाथ
 

 

बिग ब्रेकिंग 

हलका बवानीखेड़ा में भाजपा को बड़ा झटका , पूर्व प्रत्याशी रहे मनमोहन भुरटाना दीपेन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस में हुए शामिल इसके अलावा उनके साथ बवानी खेड़ा से ज़िला पार्षद शीला देवी व बवानीखेड़ा से सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हुए । इस दौरान कांग्रेस वरिष्ठ नेता सन्दीप तिगड़ाना व अजय वेद वाल्मीकि तिगड़ाना कांग्रेस नेता अरून हुड्डा मौजूद थे ।