Big Breaking- हरियाणा में रक्षाबंधन पर रिश्तों का खून, भतीजे ने चाचा को उतारा मौत के घाट


 

 

हरियाणा के चरखी दादरी में रक्षाबंधन के त्योहार पर भतीजे ने रिश्तों का खून कर दिया। जहां चाचा को भतीजे ने 55 वर्षीय चाचा की कस्सी मारकर हत्या कर दी। आरोपी मृतक के पिता के भाई का पोता है। पुलिस ने केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

घटना जिले के पिचौपा खुर्द गांव की है। मृतक की बेटी पूजा ने बताया कि उसके दोनों भाई प्रदीप व मोहित सालासर दर्शन करने के लिए ग थे।

उसके पिता रामफल जो खेती बाड़ी का काम करते थे वो पशुओं की देखभाल के लिए घर के सामने पशुओं के समीप चारपाई डालकर हर रोज की भांति वहां सो रहे थे। जबकि वह और उसकी मां मकान के अंदर सो रही थी।

 बेटी के शोर मचाने पर भागा आरोपी

रात को उनके मकान के सामने झगड़े का शोर सुनाई दिया। उसने मकान का गेट खोल कर देखा तो उनका पडौसी पवन कस्सी से उसके पिता रामफल को चोट मार रहा था।

उसने शोर मचाया तो वह कस्सी को मौके पर ही छोड़कर वहां से भाग गया। बाद में ग्रामीण उसके पिता को लेकर चरखी दादरी के सिविल अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पूजा ने बताया कि आरोपी उनके घर के बाहर घूमता रहता था। जबकि उसके पिता उसे घर के बाहर घूमने से टोकते थे। उसी रंजिश के चलते उसने कस्सी मारकर उसके पिता की हत्या की है।

बाढ़ड़ा थाना पुलिस ने मृतक की बेटी की शिकायत पर आरोपी पवन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मृतक के परिजन व पुलिस सिविल अस्पताल पहुंचे हैं जहां कागजी कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा जाएगा।