Big Breaking- हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले JJP को बड़ा झटका, विधायक देवेंद्र बबली ने छोड़ी पार्टी

 

Big Breaking- हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले जेजेपी को बड़ा झटका लगा है। पूर्व पंचायत मंत्री रहे टोहाना के विधायक देवेंदर बबली ने पार्टी छोड़ दी है। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष अजय चौटाला को पत्र भेज सभी पदों से त्यागपत्र दे दिया है। 


हरियाणा,विधानसभा चुनाव, जेजेपी, देवेंद्र बबली, इस्तीफा, Jannayak janata party, haryana assembly election, devender babli, Fatehabad News in Hindi, Latest Fatehabad News in Hindi, Fatehabad Hindi, चौपाल टीवी