Haryana Election 2024: हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बड़ा वादा, बोले- प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही एक लाख युवाओं को देंगे सरकारी नौकरी
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के सत्ता में आने पर एक लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देंगे।
Sep 1, 2024, 20:19 IST
Haryana Election 2024: हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार सत्ता में आने पर प्रदेश में एक लाख सरकारी भर्ती निकाली जाएगी। उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही पुलिस, ग्रुप-D और CET के सभी ग्रुप समेत तमाम लटकी हुई भर्तियों को तत्तकाल प्रभाव से पूरा किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा दावा करते हुए कहा कि चयनित युवाओं को बिना किसी देरी के तुरंत प्रभाव से ज्वाइनिंग दी जाएगी। हुड्डा ने सीएम सैनी के हमले का दवाब दिया है।
दरअसल, सीएम सैनी ने शनिवार को एक प्रेसवार्ता के दौरान कांग्रेस पर करीब 24 हजार भर्तियों के रिजल्ट को रुकवाने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि प्रदेश सरकार को युवाओं को नौकरी देना चाहती थी, लेकिन कांग्रेस के भर्ती रोको गैंग ने भर्तियों के रिजल्ट जारी नहीं होने दिए। जिसके चलते युवाओं को विधानसभा चुनाव से पहले नौकरी नहीं मिल पाई।
सीएम ने कहा था कि वह मुख्यमंत्री की शपथ बाद में लेंगे। जबकि, पहले 24 हजार युवाओं को नौकरी देंगे।