Haryana Election 2024: हरियाणा में हुड्डा ने बीजेपी को MSP पर घेरा, बोले- भाजपा ने केवल किसानों को घाटे में धकेला, सत्ता में आने पर करेंगे ये काम 

हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने किसानों को घाटे के सिवाय कुछ नहीं दिया है। 
 
Haryana Election 2024: हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने फसलों की MSP को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सरकारी आंकड़े इस बात का प्रमाण हैं कि बीजेपी ने सिर्फ MSP बढ़ोतरी की रफ्तार पर ब्रेक लगाने का काम किया और किसानों को घाटे में धकेला है। 


जानकारी के मुताबिक, भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस और बीजेपी के 10 साल के कार्यकाल की तुलना की।  उन्होंने आंकड़ों के साथ बीजेपी को घेरने की कोशिश की। हुड्डा ने कहा कि सरकारी आंकड़े इस बात का प्रमाण हैं बीजेपी की सरकार ने केवल किसानों को नुकसान पहुंचाया है। यही वजह है कि आज हरियाणा समेत पूरे देश का किसान बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। 


खबरों के मुताबिक, भूपेंद्र सिंह हुड्डा सोमवार के आवास पर कई किसान पहुंचे। यहां उन्होंने किसानों की समस्याओं को सुना। इस दौरान पूर्व सीएम ने MSP के आंकड़े पेश करते हुए कहा कि 2004-05 में जब कांग्रेस सत्ता में आई थी तो गेंहू का रेट सिर्फ 640 रुपये था। इसमें दोगुने से ज्यादा बढ़ोतरी करके कांग्रेस ने 1,450 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंचाया था। इस हिसाब से कांग्रेस ने रेट में 126.5 प्रतिशत बढ़ोतरी की थी।

 

हुड्डा ने आगे कहा कि बीजेपी ने अपने पूरे कार्यकाल में आज तक गेहूं के दामों में केवल 51.7 प्रतिशत की ही बढ़ोतरी की है। इससे साफ पता चलता है कि कांग्रेस के मुकाबले बीजेपी ने आधे से भी कम बढ़ोतरी की है। 


कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सत्ता में आते ही इस व्यवस्था को बदल दिया जाएगा और किसानों की आय बढ़ाने के लिए काम किया जाएगा।