हरियाणा पहुंचे भगवंत मान ने BJP पर बोला हमला, कहा- खट्टर का इंजन खटारा हो गया, नए को पता नहीं किस पटरी पर चलना

हरियाणा के रेवाड़ी में शनिवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रोड शो किया। 
 

हरियाणा के रेवाड़ी में शनिवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रोड शो किया। इस दौरान सीएम मान ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। भगवंत मान ने कहा कि ये कहते थे कि डबल इंजन की सरकार है, लेकिन बीच में एक खट्टर का इंजन खटारा हो गया।

मान बोले फिर इन्होंने एक नया इंजन लगाया उसे पता ही नहीं किस पटरी पर जाना है। वो कहता है कि मैं इधर जाऊंगा, पार्टी कहती हैं भाई साहब इधर नहीं जाना। इन्हें हम करके दिखाएंगे, बिजली-पानी कैसे फ्री होता है। भ्रष्टाचार कैसे खत्म कर विकास किया जाता हैं।

भगवत मान का रोड शो दोपहर में अग्रसैन चौक से शुरू हुआ। इसके बाद वह सनरूफ वाली कार में AAP प्रत्याशी सतीश यादव के साथ सवार हुए। बीच बाजार होते हुए मोती चौक पर पहुंचे। जहां जगह-जगह भगवंत मान का स्वागत किया गया। बीजेपी पर हमला बोलते हुए पंजाब सीएम ने कहा- ये पहले हर व्यक्ति के खाते में 15-15 लाख रुपए देने का वादा करते थे। काला धन लाने की बात करते थे। भ्रष्टाचार खत्म करने की बात करते थे।

 


इनकी हर बात जुमला निकली

लेकिन इनकी हर बात जुमला निकली। अब तो हमे ये भी शक है कि इन्हें चाय भी बनाती आती थी या नहीं आती थी। मान ने कहा- अगर विकास देखने हो तो आपके बिल्कुल पास दिल्ली हैं। वहां 8 साल से ज्यादा वक्त से AAP की सरकार है। बिजली-पानी फ्री के साथ वहां के मोहल्ला क्लिनिक और सरकारी स्कूलों की चर्चा देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी होती है। पंजाब में ढाई साल पहले हमारी पंजाब में सरकार आई।

हमने पंजाब और दिल्ली में काम करते दिखाया

सीएम मान ने कहा कि अगर आपके रिश्तेदार बहुत होंगे, पूछ लेना कि उनके बिल जीरो आते हैं। बिजली बोर्ड कोई नुकसान में नहीं है। बस हमने भ्रष्टाचार खत्म कर दिया। इनकी नीयत साफ नहीं थी। इनकों गरीबों का दुख-दर्द मालूम नहीं हैं, क्योंकि ये चांदी की चम्मच लेकर पैदा होने वाले लोग है। हमारी पार्टी ने आते ही सबसे पहले गरीबों के हितों में फैसले लिए। ढाई साल के भीतर पंजाब में 40 हजार सरकारी नौकरी दे चुका हूं। ढाई लाख से ज्यादा बच्चों को प्राइवेट सेक्टर में नौकरी दिलाई है। ये साढ़े 4 साल लूट और फिर लॉलीपोप देने वाले लोग हैं।

देश के मुकाबले हरियाणा में बेरोजगारी 5 गुना ज्यादा

सीएम मान ने कहा कि आज बीजेपी ने हरियाणा की हालत सबसे ज्यादा खराब करके रख दी। हरियाणा में देश की बेरोजगारी से 5 गुना ज्यादा बेरोजगारी है। देश में 7% तो हरियाणा में 35 प्रतिशत बेरोजगारी दर हैं। बड़े शर्म की बात है कि देश के गृहमंत्री और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर यहां के युवाओं को रसिया की फौज में भर्ती होने की बात कहते हैं। ये अपने बच्चों को रसिया की फौज में भर्ती होने के लिए क्यों नहीं भेजते। हरियाणा के सबसे ज्यादा जवान सेना में है। ये अग्निवीर योजना ले आए। 21 साल की उम्र में युवा बेरोजगार हो जाएगा। अब चुनाव हैं तो कह रहे है कि हम अग्निवीरों को नौकरी देंगे। इनकी बातों में मत आना, क्योंकि ये सिर्फ लॉलीपोप देने वाले हैं।