Ambala Couple Murder: हरियाणा के अंबाला में कपल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जब दोनों ने फोन नहीं उठाया तो ऐसे घर के अंदर घुसे घर वाले
हरियाणा के अंबाला में संदिग्ध परिस्थितियों में दंपती की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में मामला हत्या का लग रहा है। घर के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे है, जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, यह मामला कमल विहार का है। मृतकों की पहचान संजय जोशी और पारुल जोशी के रूप में हुई है। इस घटना की जानकारी तब हुई जब दोनों में से किसी ने भी फोन नहीं उठाया।
इसके बाद दोनों के परिजन उनके घर पहुंचे तो घर के मुख्य गेट पर ताला लगा हुआ था। इसके बाद पारुल के मामा किसी तरह से घर के अंदर घुसे। वहां जाकर देखा तो वह हैरान रह गए। पायल और उसके पति का शव अलग-अलग कमरों में पड़ा है।
पुलिस का कहना है कि संजय फाइनेंस का काम करता था। वहीं पारुल चंडीगढ़ की एक निजी कंपनी में सॉफ्टवेयर डवलपर के पद पर काम करती थी।
वहीं पारुल के पिता अशोक कुमार ने बताया कि बुधवार रात को उन्होंने पारुल और संजय को को फोन किया था। कई बार ट्राई करने पर भी उनका फोन बंद आता रहा। इसके बाद उन्होंने पारूल के मामा कृष्ण कुमार को अपनी बेटे के घर जाने को कहा था।
जब पारुल के मामा उसके घर पहुंचे तो देखा कि घर के बाहर ताला लगा हुआ है। किसी तरह वह भीतर गए तो उन्हें दोनों के शव मिले। शुरूआती जांच में इस मामले को हत्या से जोड़कर देखा जा रहा है। पता चला है कि घर के बाहर दो सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे जो कि अब वहां पर नहीं हैं।
कैमरों की डीवीआर भी आरोपी अपने साथ ले गए। पुलिस का कहना है कि मौके से कुछ चीजें बरामद की गई है, इनसे आरोपियों को पता लगाने की कोशिश की जा रही है। हालांकि, यह हत्या किसने की। इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।