Accident news : हरियाणा में ट्रक और कार की टक्कर, 4 दोस्तों की मौत, 5वां घायल, हादसे में गाड़ी जली

हरियाणा के पानीपत में शुक्रवार देर रात एलिवेटेज ब्रिज पर एक ट्रक और कार की टक्कर हो गई।
 

Accident news : हरियाणा के पानीपत में शुक्रवार देर रात एलिवेटेज ब्रिज पर एक ट्रक और कार की टक्कर हो गई। इस हादसे में 4 कार सवार लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में एक युवक गंबीर रूप से घायल हो गया।

हादसे में मरने वाले युवक सोनीपत के रहने वाले थे। इनमें 2 चचेरे भाई भी शामिल हैं। शवों को सिविल अस्पताल में पंचनामा भरकर मॉर्च्युरी में रखवा दिया गया है। पांचवें घायल दोस्त का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

मृतकों की पहचान रोहित, नितिन, अक्षय, राहुल के रूप में हुई है, जबकि घायल की पहचान सौरव के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों को हादसे का पता शनिवार सुबह करीब 5 बजे लगा। करीब 6 बजे सिविल अस्पताल में परिजन पहुंचे।

 
ब्रेजा कार में थे सवार, हादसे के दौरान जली

परिजनों का कहना है कि सोनीपत के गांव कुंडली से रोहित, नितिन और अक्षय समेत सोनीपत के ही गांव जाटी से राहुल और सौरव ब्रेजा कर में सवार होकर शुक्रवार रात को सोनीपत से पानीपत के लिए निकले थे। यह दोस्त टूर एंड ट्रैवल कंपनी का काम करते थे। इसी काम का भुगतान लेने के लिए पानीपत आ रहे थे।

जब वे कार लेकर पानीपत के एलिवेटेड पुल पर चढ़े तो उनकी कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे कार अनियंत्रित होकर एलिवेटेड पुल के डिवाइडर और पोल से टकरा गई। हादसे के दौरान कार में भी आग लग गई। इस दुर्घटना में कुंडली के रोहित, नितिन अक्षय और जाटी गांव के राहुल की मौत हो गई। जबकि जाटी गांव का सौरव गंभीर रूप से घायल है। मृतकों में रोहित और नितिन चचेरे भाई है।