Haryana Sugarcane Rates: हरियाणा में गन्ना के रेट में बढ़ोतरी, अब गन्ने का भाव 370 रुपए प्रति  क्विंटल होगा

 

Haryana Sugarcane Rates:  सीएम मनोहर लाल ने गन्ना किसानो को लेकर की बड़ी घोषणा। 

हरियाणा में गन्ने का भाव 372 रुपए प्रति  क्विंटल होगा। 

यह फैसला हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल की अध्यक्षता में हरियाणा निवास में पिराई सीजन 2022-23 हेतु गन्ने का मूल्य सुझावित करने बारे हुई बैठक के बाद लिया गया।

इस बैठक में  गन्ने की लागत एवं बाजार में चीनी के मूल्य से सम्बन्धित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। कमेटी के सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव दिए।

बैठक के बाद जय प्रकाश दलाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि कमेटी ने सभी सुझावों पर गौर करके राय बना ली है और अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री मनोहर लाल को सौंप दी जाएगी। इस पर अब  मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने अपना फैसला सुना दिया है। उनका कहना है कि  हरियाणा में गन्ने का भाव 372 रुपए प्रति  क्विंटल होगा।