Haryana Sugarcane Rates: हरियाणा में गन्ना किसानों को मिलेगी सौगात, कल सीएम कर सकते हैं बड़ा ऐलान, जानिए कितने बढ़ सकते हैं रेट ?

 

Haryana Sugarcane Rates: हरियाणा में गन्ना किसानों को जल्द बड़ी सौगात मिल सकती है।  इसको लेकर सीएम बड़ा ऐलान कर सकते हैं। हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल की अध्यक्षता में यहां हरियाणा निवास में पिराई सीजन 2022-23 हेतु गन्ने का मूल्य सुझावित करने बारे बैठक हुई है।

करीब दो घण्टे तक चली इस बैठक में  गन्ने की लागत एवं बाजार में चीनी के मूल्य से सम्बन्धित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। कमेटी के सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव दिए।

बैठक के बाद जय प्रकाश दलाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि कमेटी ने सभी सुझावों पर गौर करके राय बना ली है और अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री मनोहर लाल को सौंप दी जाएगी।

इस अवसर पर बैठक में विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, विधायक हरविंद्र कल्याण, विधायक रामकरण, विधायक प्रवीण डागर, सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव सुमिता मिश्रा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।