Haryana Rain Weather: हरियाणा के 12 जिलों में होगी झमाझम बारिश, देखें कौनसे कौनसे जिले हैं शामिल ?

 

Haryana Rain Weather हरियाणा राज्य के कई इलाकों में बारिश की सम्भावना जताई जा रही है। हरियाणा के भिवानी, जींद, कैथल, रोहतक, सोनीपत, पानीपत  जिलों व आसपास के क्षेत्रों में हवायों व गरज चमक के साथ कहीं कहीं बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना है। 

मौसम पूर्वानुमान - हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 29 जनवरी तक परिवर्तनशील रहने की संभावना है।

 

पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से राज्य में ज्यादातर क्षेत्रों में आज 24 जनवरी व 25 जनवरी को बादलवाई तथा कहीं कहीं गरज चमक के साथ बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना है तथा 26 व 27 जनवरी को भी बदलवाई रहने तथा उत्तर हरियाणा के कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी की भी संभावना है। 

परंतु इसके बाद एक ओर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ आने की भी संभावना  बन रही है जिसका प्रभाव राज्य में 28 व 29 जनवरी को गरज चमक व हवाएं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की भी संभावना है। 

इस दौरान उत्तर हरियाणा के कुछ एक जिलों में तेज बारिश की भी संभावना बन रही है। इस दौरान दिन के तापमान में गिरावट परंतु रात्रि तापमान में बढ़ोतरी बनी रहने की संभावना है।