Haryana Assembly Election: हरियाणा में कांग्रेस की 66 सीटों पर नाम हुए फाइनल, सुरजेवाला और शेलजा के भी चुनाव लड़ने की चर्चाएं तेज 

 
Haryana Assembly Election: हरियाणा के AICC प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा, "पहले 34 सीट फाइनल हुई थी। आज 41 सीटों में से 32 फाइनल हुआ है... विशिष्ट सीटों पर कोई विशेष चर्चा नहीं हुई। उनकी (रणदीप सुरजेवाला और कुमारी शैलजा) सीटों पर उम्मीदवारों के संबंध में प्रस्ताव रखे गए हैं।"

 दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए AAP के साथ गठबंधन पर हरियाणा के AICC प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा,  "गठबंधन के संबंध में आम आदमी पार्टी (AAP) के साथ बातचीत बहुत प्रारंभिक मोड में है। हम इसकी खोज कर रहे हैं। अगर अगले 2-3 दिनों में कोई और विकास होता है, तो हम आपको बताएंगे।"

 दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस सीईसी की बैठक समाप्त होने के बाद कांग्रेस नेता जिग्नेश मेवाणी ने कहा, "राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी का जाति जनगणना को लेकर स्टैंड बहुत स्पष्ट है। 

इस मुल्क में दलित, OBC, आदिवासी..किसकी कितनी आबादी है वो सबको जानने का पूरा अधिकार है। मैं व्यक्तिगत तौर पर मानता हूं कि जाति जनगणना इसलिए भी होना चाहिए क्योंकि पता चले कि ST/SC, OBC, अल्पसंख्यक यदि 85% हैं तो क्या हिंदुस्तान के 85% जमीन उनके पास हैं?...क्या बजट का 85% हिस्सा उनके पास पहुंचता है...इसलिए ये होना चाहिए..हम आने वाले दिनों में जाति जनगणना करवा के रहेंगे...."