Haryana Roadways : हरियाणा रोडवेज की 20 बसें चलेगी इस स्पेशल जगह पर, देखें पूरा टाइमिंग और शेड्यूल

सूरजकुंड क्राफ्ट मेला तक लोगों को ले जाने और लाने के लिए हरियाणा रोडवेज ने फरीदाबाद के विभिन्‍न बस डिपो से 20 बसें चलाने की घोषणा की है।
 

Surajkund Mela 2023: सूरजकुंड क्राफ्ट मेला तक लोगों को ले जाने और लाने के लिए हरियाणा रोडवेज ने फरीदाबाद के विभिन्‍न बस डिपो से 20 बसें चलाने की घोषणा की है। इसके अलावा दिल्‍ली और गुरुग्राम से भी बसों का संचालन किया जाएगा। ये सभी बसें सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक चलेंगी। विभाग अभी इन बसों की समय-सारणी तय करने में जुटा है।

तीन फरवरी से शुरू होने वाले सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय क्राफ्ट मेले के लिए हरियाणा रोडवेज 20 बसें चलाएगा। ये बसें फरीदाबाद के अलावा दिल्ली और गुरुग्राम से चलेंगी। मेले में लोगों को सुगम आवागमन सुविधा मुहैया कराने के लिए हर बार रोडवेज प्रशासन बस चलाता है। इसको लेकर विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। 

लो फ्लोर 52 सीटर बसों में बल्लभगढ़ से प्रति यात्री किराया 20 रुपये होगा, जबकि NIT बस अड्डे से प्रति यात्री 15 रुपये लिए जाएंगे। विभाग इन बसों की समय-सारणी तय करने में जुटा है।

फरीदाबाद से सूरजकुंड मेला देखने जाने वाले लोगों को सुबह साढ़े 8 बजे पहली बस मिलेगी। उसके बाद हर पौने घंटे पर बस उपलब्ध होगी। फरीदाबाद से सूरजकुंड के लिए शाम 5:45 बजे आखिरी बस चलेगी। इसी तरह सूरजकुंड से फरीदाबाद के लिए सुबह सवा 9 बजे पहली बस चलेगी और रात में साढ़े 8 बजे आखिरी बस मिलेगी। 

डिपो के ट्रैफिक मैनेजर नवनीत बजाज ने बताया कि मेले के लिए चलाई जाने वाली 20 बसों को दुरुस्त किया जा रहा है। समय सारिणी बनाकर उसे बस अड्डा और सूरजकुंड मेला परिसर स्थल पर चस्पा किया जाएगा।

मेले में दिखेंगे कोन्याक जनजाति के आभूषण

सूरजकुंड मेले में इस बार नागालैंड में रहने वाली कोन्याक (नागा) जनजाति के आभूषण भी देखने को मिलेंगे। इस जनजाति के लोग अपने हाथों से इन आभूषणों का निर्माण करते हैं। सूरजकुंड मेला परिसर में बने थीम स्टेट पवेलियन में लोग इन आभूषणों को देख व खरीद सकेंगे।