Unified Pension Scheme: क्या है यूनिफाइड पेंशन स्कीम? यहां आसान शब्दों में जानिए इसके फायदे
Unified Pension Scheme: चारों तरफ केंद्र सरकार की यूनिफाइट पेंशन स्कीम की चर्चा हो रही है। दलित सम्मान समारोह में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी यूनिफाइड पेंशन स्कीम का जिक्र किया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यूनिफाइड पेंशन स्कीम क्या है। आइए जानते हैं इस स्कीम के बारे में।
यूनिफाइड पेंशन स्कीम क्या है (Unified Pension Scheme Kya hai)
1. पिछले दिनों केंद्र सरकार ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम लॉन्च की थी। इसे 1 अप्रैल 2025 को लागू किया जाएगा।
2. केंद्रीय कर्मचारियों के पास अब पेंशन के लिए यूनिफाइड पेंशन स्कीम और न्यू पेंशन स्कीम में से किसी एक को चुनने का विकल्प मिलेगा।
3. यूनिफाइड पेंशन स्कीम के तहत सरकारी कर्मचारी के 25 साल नौकरी करने पर रिटायर होने के बाद उसकी पिछले 12 महीने की बेसिक सैलरी का 50 प्रतिशत पेंशन के रूप दिया जाएगा। इसमें एश्योर्ड पेंशन का प्रावधान है। अगर कोई व्यक्ति 10 साल नौकरी करता है तो उसे कम से कम 10 हजार रुपये पेंशन दी जाएगी।
4. इसमें फैमिली पेंशन का भी प्रावधान है। अगर रिटायरमेंट के बाद कर्मचारी की मौत हो जाती है तो उसकी पेंशन का 60 फीसदी हिस्सा परिवार को मिलेगा।
5. यूपीएस में सेवानिवृत्ति पर एकमुश्त (ग्रेच्युटी से अलग) राशि भी दी जाएगी। इसकी गणना कर्मचारी के हर 6 महीने की सेवा पर मूल वेतन और महंगाई भत्ते के 10वें हिस्से के तौर पर किया जाएगा।
6. यूपीएस में रिटायरमेंट के बाद पेंशन बढ़ने का भी प्रावधान है। इसे इंडेक्सेशन से जोड़ा गया है।
7. यूनिफाइड पेंशन स्कीम केवल सरकारी कर्मचारियों के लिए है. इससे 23 लाख से ज्यादा केंद्रीय सरकारी कर्मचारी लाभान्वित होंगे.
8. यूपीएस में एनपीएस की तरह ही वेतन का 10 प्रतिशत (बेसिक+डीए) कटेगा. हालांकि इसमें सरकार का योगदान 18.5 प्रतिशत का होगा, जो पहले 14 प्रतिशत था.