1 फरवरी से SBI ग्राहकों को लगेगा झटका, बैंक ने बढ़ाया इस सर्विस के लिए चार्ज, जानें अब लगेगा कितना चार्ज?

 

hopal Tv, New Delhi

अगर अब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ग्राहक हैं तो आपको अगले महीने से झटका लगने वाला है। बैंक ने 1 फरवरी से अपनी सर्विस के लिए चार्ज बढ़ा दिए है। इस पहले नए साल पर एटीएम से पैसे निकालने जैसे कई चार्जेस बढ़ाए जा चुके हैं।

1 फरवरी 2022 से एसबीआई एक और नया चार्ज बढ़ाने जा रहा है। एसबीआई ने 1 फरवरी से IMPS करने के नियमों को बदल दिया है। इस नियम से ग्राहकों को तरफ फायदा होने वाला है तो दूसरी तरफ नुकसान भी होने वाला है।

एसबीआई के अनुसार 2 लाख रुपये से 5 लाख रुपये के बीच IMPS के जरिये पैसा ट्रांसफर करने पर 20 रुपये + प्लस GST चार्ज लगेगा। एसबीआई ने अक्टूबर 2021 में IMPS के माध्यम से ट्रांजैक्शन का अमाउंट 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया था।

रिजर्व बैंक ने IMPS के जरिए होने वाले ट्रांजैक्शन की लिमिट बढ़ाई थी। अब एक दिन में 2 लाख रुपए के बजाय 5 लाख रुपए ट्रांसफर कर सकते हैं। MPS Immediate Payment Service नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया का अहम हिस्सा है। इसके जरिए 24X7 फंड ट्रांसफर किया जा सकता है।

बता दें कि इंटरनेट बैंकिंग के अलावा मोबाइल बैंकिंग ऐप्स, बैंक ब्रांच, ATM, SMS और IVRS के जरिए फंड ट्रांसफर होता है। हालांकि RBI ने डेली ट्रांजैक्शन की जो सीमा बढ़ाई है वह SMS और IVRS पर लागू नहीं होती। SMS और IVRS के जरिए सिर्फ 5000 रुपए का ही ट्रांसफर होता है।