Sapna Choudhary: कुआं पूजन में सपना चौधरी ने किया धमाकेदार डांस, मूव्स देख पसीना-पसीना हो गए दर्शक

 सपना चौधरी किसी पहचान की मोहताज नहीं है। सपना की एक झलक पाने के लिए लाखों लोग बेकरार रहते हैं।
 

Sapna Choudhary: सपना चौधरी किसी पहचान की मोहताज नहीं है। सपना की एक झलक पाने के लिए लाखों लोग बेकरार रहते हैं। इन दिनों सपना चौधरी का एक डांस वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सपना चौधरी धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस देती नजर आ रही है।

लोकसंस्‍कृति में बसे रागनी कार्यक्रमों में धीरे-धीरे सपना की पैठ बनती गईं। दिलचस्‍प है कि इन सालों में सपना ने ना सिर्फ जमकर नाम कमाया, बल्‍क‍ि अपने हुनर से रागनी कार्यक्रमों को वैश्‍व‍िक पहचान भी दिलाई। सपना को लेकर उनके फैंस का क्रेज भी देखने लायक रहता है। अब इसी वीडियो को ले लीजिए, सपना मंच पर धमाल मचा रही हैं और गांव वाले भरी दुपहरी में उन्‍हें एकटक निहार रहे हैं।

<a href=https://youtube.com/embed/kQBDJ5K4QIg?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/kQBDJ5K4QIg/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

सपना के इस डांस वीडियो को साल 2017 में 'सपना सिंगर लाइव' नाम के चैनल ने शेयर किया है। इस वीडियो को 20 लाख से अध‍िक बार देखा जा चुका है। सपना इस वीडियो में राजू पंजाबी के मशहूर गाने 'लाड पिया के' पर परफॉर्म कर रही हैं। वह जिस स्‍टेज पर डांस कर रही हैं, उसके पीछे लगे बैनर से पता चलता है कि यह आयोजन नजफगढ़ का है। वहां कुआं पूजन समारोह के उपलक्ष्‍य में यह रागनी आयोजित की गई थी।

 

वीडियो में स्‍टेज पर सपना चौधरी का अंदाज देखने लायक है। आज वक्‍त के साथ सपना का डांस और उनकी अदाएं भले बदल गई हैं, लेकिन सात साल पहले के इस वीडियो में उनकी फुर्ती और ठुमकों की कश‍िश कुछ और ही थी।