Sapna Choudhary: सपना चौधरी ने कुरूक्षेत्र में मचाया हंगामा, स्टेज पर चढ़कर बरसाने लगीं नोट
Sapna Choudhary: गोरी नागोरी हो या मुस्कान बेबी, एक दूसरे से बेहतर डांसर है। लेकिन फैन्स का कहना है कि हरियाणा की सपना चौधरी अपनी अदाओं से सबको मात देती हैं. जब वह डांस करती हैं तो उसमें पूरी तरह खो जाती हैं और देखने वाले लोगों के साथ भी ऐसा ही होता है. उन्हें स्टेज पर सपना के अलावा कुछ और नजर नहीं आता.
सपना चौधरी जब कुरूक्षेत्र में परफॉर्म करने गईं तो वहां का नजारा देखने लायक था. सपना का डांस देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ जमा हो गई थी. डंडों की मदद से बैरिकेडिंग करनी पड़ी। इसके बावजूद लोग कुर्सियों से लेकर खंभों तक पर चढ़े हुए थे.
नीला सूट पहने सपना ने जैसे ही डांस करना शुरू किया तो नोट बरसाने वालों की लाइन लग गई. सूट-बूट और काला चश्मा पहने एक अंकल स्टेज पर चढ़ गए और सपना पर नोटों की बारिश करने लगे। एक अंकल ने भी नोट थमाया तो सपना ने उन्हें हाथ जोड़कर सलाम किया।
इस वीडियो को यूट्यूब पर काफी लाइक्स मिल चुके हैं. कहा जा रहा है कि यह सपना का सुपरहिट स्टेज डांस वीडियो है, क्योंकि इसे अब तक 450,762,980 व्यूज मिल चुके हैं यानी 45 करोड़ से ज्यादा लोग इस वीडियो को देख चुके हैं और आज भी यह सपना के फैन्स के बीच सुपरहिट है.