Sapna Choudhary: सपना चौधरी से 'सपना मैडम' बनने में लगे 16 साल, हरियाणवीं डांसर की लाइफ पर बनने जा रही ये फिल्म 

हरियाणा की मशहूर डांसर और सिंगर सपना चौधरी की कहानी जल्द ही फिल्मी पर्दे पर नजर आने वाली है।
 

Sapna Choudhary: हरियाणा की मशहूर डांसर और सिंगर सपना चौधरी की कहानी जल्द ही फिल्मी पर्दे पर नजर आने वाली है। दरअसल, उनकी लाइफ पर निर्देशक महेश भट्ट ने फिल्म बनाने जा रहे हैं। सपना चौधरी पर बन रही इस फिल्म का नाम मैडम सपना है। इससे जुड़ा एक वीडियो भी जारी कर दिया गया है। इस वीडियो में सपना चौधरी की लाइफ के पन्नों की झलक को दिखाया गया है। 

दरअसल, इस वीडियो में सपना चौधरी खुद अपनी जिंदगी के बारे में बता रही है। उन्होंने बताया कि पिता के बीमार होने के बाद उनकी लाइफ पूरी तरह से बदल गई। अपना घर चलाने के लिए उन्हें स्टेज शो करने पड़े और लोगों की गंदी बातें सुनकर उन्होंने सुसाइड तक करने की कोशिश की थी। इस फिल्म में उनकी 16 साल की जर्नी को दिखाया है। 

इस वीडियो को देखने के बाद आप कहेंगे कि सपना रातों-रात स्टार नहीं बनी हैं, बल्कि उन्होंने इसके लिए काफी संघर्ष किया है। सपना ने अपनी मेहनत के दम पर ऐसा मौकाम हासिल कर दिया है कि आज उन्हें लोग सम्मान की नजरों से देखते हैं और उन्हें मैडम सपना कहते हैं।