Sapna Chaudhary Dance: सपना चौधरी ने धमाकेदार मूव्स से हिला डाला स्टेज, कमर की लचक देख दीवाने  हुए दर्शक

हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी अपने दिलकश अंदाज हर किसी को अपना दीवाना बना देती है। आए दिन सपना के कई डांस वीडियो वायरल होते रहते है।
 

Sapna Chaudhary Dance:  हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी अपने दिलकश अंदाज हर किसी को अपना दीवाना बना देती है। आए दिन सपना के कई डांस वीडियो वायरल होते रहते है। जिन्हें देखने के बाद दर्शक भी उनकी कातिलाना अदाओं पर फिदा हो जाते है।अब जरा इस वीडियो को ही ले लीजिए। इस वीडियो में स्टेज पर सपना नीले रंग की कुर्ती और गुलाबी सलवार में नजर आ रही है।  

<a href=https://youtube.com/embed/7UWx_uOw6Bk?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/7UWx_uOw6Bk/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">


स्टेज पर सपना का धमाकेदार डांस कर रही है और दर्शक उनकी एक झलक पाने को बेताब है। यूट्यूब पर 'सोनोटेक रागनी' चैनल ने सपना चौधरी के इस डांस वीडियो को एक साल पहले शेयर किया था। उन्‍होंने स्‍टेज पर ऐसी दमदार परफॉर्मेंस दी है कि इस वीडियो को करीब 5.5 मिल‍ियन बार देखा जा चुका है।

इस वीडियो में सपना हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी के गाने 'तू चीज लाजवाब' पर डांस कर रही हैं। एंडी दहिया के लिखे गीत और वीआर ब्रोस के संगीत पर सपना चौधरी अपनी कमर को ऐसे गोल-गोल घुमा रही हैं, जैसे कोई लट्टू हो। वैसे तो ये वीडियो पुराना है, मगर सपना की अदाएं आज भी दर्शकों को मदहोश कर रही है।