Haryanvi Dance: मुस्कान बेबी को देख स्टेज पर बैठे अंकल के दिल में मच गई हलचल, देखें वीडियो

हरियाणवी रागनी कॉम्पटीशन के मंच पर मुस्कान बेबी का अपना अलग ही अंदाज है
 

Haryanvi Dance: हरियाणवी रागनी कॉम्पटीशन के मंच पर मुस्कान बेबी का अपना अलग ही अंदाज है. सपना चौधरी जैसी दिग्गज डांसर की लिस्ट में शामिल मुस्कान अपने नाम के अनुरूप अपनी मुस्कान से हर किसी का दिल जीत लेती हैं। उनका डांस भी कमाल का है. वह अपनी कमर की लचक और फुर्ती से दर्शकों को पल भर में दीवाना बना देती हैं. इसका ताजा उदाहरण ये वीडियो है, जहां झाड़सा गांव में मस्कर बेबी स्टेज पर धमाल मचा रही है.

<a href=https://youtube.com/embed/mcGgadG-sQ4?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/mcGgadG-sQ4/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

यूट्यूब पर 'सुनीता बेबी ऑफिशियल' चैनल ने मुस्कान बेबी के साल 2023 के इस डांस वीडियो को शेयर किया है. वह सफेद सलवार सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. मुस्कान जिस गाने पर परफॉर्म कर रही हैं वह सिंगर सोनू कोहली का पॉपुलर गाना 'धरते बलम ने काट दिए' है। इस गाने के बोल बल्लू ने लिखे हैं, जबकि म्यूजिक सांवरिया स्टूडियो ने तैयार किया है.

जिस स्टेज पर मुस्कान बेबी डांस कर रही है उसके पीछे लगे बैनर से पता चलता है कि यह रागनी किसी सम्मान समारोह के दौरान आयोजित की गई थी. मुस्कान को देखने के लिए गुरुग्राम के झाड़सा गांव में भारी भीड़ जमा हो गई थी. इस डांस को देखकर स्टेज के किनारे बैठे दर्शक और अंकल भी पागल हो रहे हैं.