Haryanvi Dance: 'परफ्यूम लगावे चुन्नी में' गाने पर दो हसीनाओं के बीच हुआ तगड़ा कंपीटिशन, डांस देख बेकाबू हो गई भीड़

हरियाणवी डांस वीडियो इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं। 
 

Haryanvi Dance: हरियाणवी डांस वीडियो इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं। हरियाणा की छोरियां जब स्टेज पर चढ़कर डांस करती है तो देखने के लिए लाखों लोग जमा हो जाते हैं। एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं।

बूढ़े-जवान से लेकर बच्चे और औरतें तक उनका डांस देखने के लिए आती हैं और सारे खूब मजे लेते हैं। ऐसी ही दो लड़कियों ने गजब की परफॉर्मेंस दी और सारा माहौल जीत लिया। एक गुलाबी सूट पहने तो दूसरी नारंगी रंग के सूट में स्टेज पर कहर ढा रही हैं।

<a href=https://youtube.com/embed/EBauhj3bQSg?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/EBauhj3bQSg/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

लाइट मेकअप किए दोनों लड़कियों ने जिस तरह का डांस किया है वो जबरदस्त है। रह-रहके कभी जमीन पर लेटना, तो कभी सरपट चाल दिखाकर हर किसी का दिल लूट लेना, दोनों ने काफी अतरंगी स्टेप्स भी किए हैं। आइए दिखाते हैं 'परफ्यूम लगावे चुन्नी में' पर जबरदस्त डांस।