Haryanavi Dance: हरियाणवी गाने पर भाभी जी ने पीली साड़ी में घूंघट ओढ़ किया धमाकेदार डांस, 83 मिलियन लोगों ने देखा वीडियो
हरियाणवी गानों का खुमार हर किसी के सिर चढ़कर बोल रहा है। इन दिनों एक हरियाणवी डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भाभियां घूंघट ओढ़कर धमाकेदार डांस करती नजर आ रही है। यूट्यूब पर इस वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं।
ऐसा ही एक वीडियो 3 साल पहले वायरल हुआ था जिसका क्रेज आज भी उतना ही है। भरतपुर की एक बहूरानी ने हरियाणवी फेमस गाने 'गजबन पानी ने चली' पर जोरदार ठुमके लगाए हैं। पीले रंग की साड़ी पहनकर बहूरानी गजब ढा रही हैं।
सिर से उनके पल्लू एक मिनट के लिए भी उठा नहीं और उन्होंने कमाल मचा दिया है। उनका डांस बड़े-बूढ़ों से लेकर बच्चे भी मौज लेकर देख रहे हैं। वीडियो पर अब तक 83 मिलियन व्यूज आ चुके हैं। आइए दिखाते हैं क्लिप।