IPS Prem Sukh Delu : बेहद दिलचस्प है राजस्थान के इस IPS अफसर की स्टोरी, 6 साल में मिली 12 सरकारी नौकरियां; फिर कुछ इस तरह हासिल किया ये बड़ा मुकाम
IPS Prem Sukh Delu : UPSC की परीक्षा को दुनिया की सबसे टफ परीक्षाओं में से एक माना जाता है। इसे पास करने का सपना तो हर कोई देखता है लेकिन इसे पास केवल चुनिंदा लोग ही कर पाते हैं। क्योकि इसे पास करने के लिए दिन रात मेहनत करनी पड़ती है।
इसके साथ ही लगभग हर विषय का ज्ञान होना भी जरूरी है। अगर कोई यूपीएससी परीक्षा को पास कर लेता है तो आसपास के इलाके में उसके चर्चे शुरू हो जाते हैं। साथ ही बता दें इनमें सफल होने वाले उम्मीदवारों को उनकी रैंक और वरीयता के आधार पर IAS, IPS, IFS आदि पद अलॉट किए जाते हैं।
वहीं आज हम आपको राजस्थान के एक छोरे की सफलता की कहानी बताने जा रहे हैं, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। जानकारी के अनुसार राजस्थान का ये छोरा बीकानेर जिले का रहने वाला है, जिसका नाम प्रेम सुख डेलू है। आप यह जानकर चौंक जाएंगे कि इस छोरे को 6 साल में 12 सरकारी नौकरियां मिलीं हैं।
बता दें कि प्रेम सुख डेलू का जन्म 3 अप्रैल 1988 में बीकानेर के रासीसर गांव के एक किसान परिवार में हुआ था। वह बचपन से ही अपने घर की आर्थिक स्थिति को ठीक करने का सपना सजाए हुए था जिसके लिए वह कड़ी मेहनत कर सबसे पहले पटवारी बना और इसके बाद उन्होंने नौकरी के साथ यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी और आज एक आईपीएस अफसर बन गया।
प्रेम सुख डेलू चार भाई बहन हैं और वह सबसे छोटे हैं। आईपीएस प्रेम सुख डेलू के पिता ऊंटगाड़ी चलाते थे और लोगों का सामान एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने का काम करते थे। बता दें कि आईपीएस प्रेम सुख डेलू ने 10वीं तक की पढ़ाई अपने ही गांव के एक सरकारी स्कूल से की थी। वहीं प्रेम सुख डेलू के बड़ा भाई राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, फिलहाल प्रेम सुख डेलू गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं।