Haryana News: हरियाणा के स्कूलों में बदली 28 सितंबर और 04 अक्टूबर को होने वाली अर्धवार्षिक परीक्षा की तारीख, जानें अब कब होगी

हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने 28 सितंबर और 04 अक्टूबर को होने वाली अर्धवार्षिक परीक्षा की तिथि में बदलाव किया है।
 

Haryana News: हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने 28 सितंबर और 04 अक्टूबर को होने वाली अर्धवार्षिक परीक्षा की तिथि में बदलाव किया है। जिसके चलते विभाग की ओर से नोटिस जारी कर दिया है। आइए जानते हैं कि अब ये परीक्षाएं कब होगी। 

दिनांक 28 सितंबर2024 और 04 अक्टूबर 2024 को निर्धारित कक्षा 11वीं और 12वीं की अर्धवार्षिक परीक्षा क्रमशः 09 अक्टूबर 2024 और 10 अक्टूबर 2024 को आयोजित की जाएगी।

वहीं 28 सितंबर 2024 और 04 अक्टूबर 2024 को निर्धारित कक्षा 6वीं से 8वीं की अर्धवार्षिक परीक्षा क्रमशः 08.10.2024 और 07.10.2024 को आयोजित की जाएगी।
 

 दिनांक 28 सितंबर 2024 को निर्धारित कक्षा 9वीं से 10वीं की अर्धवार्षिक परीक्षा दिनांक 07.10.2024 को आयोजित की जाएगी।

विभाग की ओर से कहा कि गया है कि 28 सितंबर को उन विद्यालयों में कोई अवकाश नहीं रहेगा, जहां पीआरटी परीक्षा निर्धारित नहीं है। यदि किसी दिन कोई परीक्षा निर्धारित नहीं है, तो विद्यालय सामान्य रूप से चलेंगे। इसलिए अनुरोध है कि उपरोक्त के अनुपालन के लिए सभी संबंधितों को सूचित करें और संशोधित तिथियों के अनुसार परीक्षा आयोजित करें।