CBSE board Exam Date: CBSE बोर्ड की 10वीं 12वीं परीक्षाएं कब होगी? डेटशीट पर जानिए ताजा अपडेट

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाओं के कार्यक्रम को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है।
 

CBSE board Exam Date: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाओं के कार्यक्रम को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। बोर्ड परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं एक जनवरी और लिखित परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुरू होंगी। जारी अधिसूचना में परीक्षाओं को लेकर विस्तृत गाइडलाइन भी जारी की गई है।

75 प्रतिशत उपस्थिति जरूरी

इसके अनुसार शैक्षणिक सत्र में 75 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति वाले विद्यार्थी ही बोर्ड परीक्षाओं के लिए पात्र माने जाएंगे। इसके अलावा बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए विषयवार अंक वितरण भी जारी कर दिया गया है।

सीबीएसई ने सभी स्कूलों को प्रायोगिक परीक्षाओं के अंक अपलोड करते समय सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। एक बार अंक अपलोड होने के बाद उनमें कोई बदलाव संभव नहीं होगा। बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए विषयवार सूची जारी कर दी गई है, जिसमें कक्षा, विषय का नाम और कोड, लिखित परीक्षा, प्रायोगिक परीक्षा आदि का पूरा विवरण दिया गया है।

परीक्षा में जिले के 27 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। 15 फरवरी से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षाओं में जिले के करीब 27 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। इनमें 10वीं के करीब 15 हजार और 12वीं के करीब 12 हजार विद्यार्थी शामिल हैं। बोर्ड अधिकारियों ने बताया कि परीक्षाओं में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों की 75 प्रतिशत उपस्थिति जरूरी है। बोर्ड की प्रायोगिक और लिखित परीक्षाओं की तिथि पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।