दिल्ली में हौज खास में नौकरानी का कत्ल और फिर नोएडा में मिली लाश, आखिर ऐसा क्या हुआ जो ड्राइवर ने उठाया ये खौफनाक कदम
दिल्ली के हौज खास इलाके से एक कत्ल की दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि यहां एक ड्राइवर ने अपनी ही मालकिन की कोठी में काम करने वाली मेड का मर्डर कर दिया। वहीं आरोपी पर किसी को शक न हो। इसके लिए उसने अपनी मालकिन को एक मनगढ़ंत कहानी सुनाई। हालांकि, पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है और उसकी तलाश में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी ड्राइवर ने नौकरानी की हत्या कर उसके शव को नोएडा में किसी सुनसान जगह पर फेंक दिया। खबरों की मानें, तो जब मालकिन अपनी नौकरानी को खोजने लगी तो ड्राइवर ने खुद को सही साबित करने के लिए नौकरानी पर आरोप लगाए दिए। आरोपी ने अपनी मालकिन से कहा कि वो चोरी करके भाग गई होगी। वहीं जब मालकिन ने घर में कुछ सामान की चेकिंग की तो उन्हें कई गहने गायब मिले। इसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस जांच में ये बात निकलकर सामने आई कि चोरी नौकरानी ने नहीं, बल्कि ड्राइवर ने ही की थी और अपने जुर्म को छिपाने के लिए उस नौकरानी की हत्या कर दी। वहीं जब पुलिस ने आरोपी से सख्ती से पूछताछ की गई तो ड्राइवर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
खबरों की मानें, तो ड्राईवर ने पुलिस को बताया कि उसे ने ही मालकिन के घर में रखा कैश और गहने चुराए हैं। ताकि, नौकरानी को चोरी के मामले में फंसा सकें और मालकिन को ये रहे कि वह चोरी करके भाग गई है।
कहा जा रहा है कि आरोपी ड्राइवर ने नौकरानी की हत्या की प्लानिंग पहले से ही कर ली थी और अपने प्लान को अंजाम तक पहुंचाने के लिए उसने अपनी मालकिन को किसी जगह पर ड्रॉप किया और उसके बाद कोठी पर वापस आया। आरोप है कि इसके बाद उसने बिजली के तार से गला घोंटकर नौकरानी की हत्या कर दी और फिर घर से कुछ कैश और गहने भी अपने पास रख लिए। ताकि, उस पर किसी को शक न हो। वहीं नौकरानी के शव को कार से नोएडा ले गया और उसके शव को ठिकाने लगाने के बाद वापस हौज खास लौट आया।
नहीं साफ हो पाए हत्या के कारण
जब मालकिन वापस घर लौटी तो वो अपनी नौकरानी को ढूंढने लगी। इसके बाद ड्राइवर ने मालकिन के सामने मनगढ़ंत कहानी बता दी थी। पुलिस का कहना है कि आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है। उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके बाद रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की जाएगी। ताकि यह पता लगाया जा सके कि आरोपी ने नौकरानी की हत्या क्यों की थी।