Haryana news : हरियाणा में युवक को मारी गोली, गांव के ही कुछ लोगों ने किया हमला
Haryana news : हरियाणा के पलवल में बदमाशों के हौंसले बुलंद है। जिले के चांदहाट थाना क्षेत्र के किठवाड़ी गांव में कुछ लोगों ने एक युवक को गोली मार दी। गोली लगने से युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। युवक का इलाज फरीदाबाद के निजी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने घायल युवक के छोटे भाई की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
मौके से आरोपी हुए फरार
चांदहट थाना प्रभारी मलखान सिंह के अनुसार, किठवाड़ी गांव निवासी अमित ने शिकायत में कहा कि उसके बड़े भाई दिनेश ने उसे बताया था कि उसे पिछले तीन-चार दिन से जान से मारने की धमकी मिल रही है। उसके भाई ने 30 सितंबर को उसे बताया कि भाई मेरी जान को खतरा है। 30 सिंतबर को ही देर शाम करीब दस बजे उसका भाई दिनेश होटल पर था।
आरोप है कि उसी दौरान किठवाड़ी गांव निवासी सुरेंद्र, मुकेश, धर्मेंद्र व राज योजना बनाकर आए और उसके भाई को जान से मारने की नीयत से उसके सीने पर गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर युवक का भाई वह होटल के अंदर से बाहर आया तो आरोपी फरार हो गए।
4 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
जिसकी सूचना उसने तुरंत डायल 112 पर दी, जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई। वह अपने परिजनों के साथ भाई को उपचार के लिए अस्पताल ले गया। गोली लगने से घायल दीपक का फरीदाबाद के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।
चांदहट थाना प्रभारी मलखान सिंह ने बताया कि गोली लगने से घायल दिनेश के छोटे भाई अमित की लिखित शिकायत पर किठवाड़ी गांव निवासी सुरेंद्र, मुकेश, धर्मेंद्र व राज के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। खबर लिखे जाने तक सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर थे।