Haryana News: लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे प्रेमी ने की पार्टनर की हत्या, सरेंडर करने खुद पंहुचा थाने

 

प्रेमी ने की महिला की हत्या, लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे साथ


दादरी शहर के वार्ड 16 में प्रेमी ने वरदात को दिया अंजाम, सरेंडर करने थाने पंहुचा


मृतका की पति से अनबन होने के कारण वह पिछले आठ माह से बलकरा गांव निवासी संदीप के साथ किराये के मकान में रह रही थी


अरोपी संदीप ने पुलिस के समक्ष कबूला, सरोज की चुन्नी से गला दबाकर की हत्या 


सिटी पुलिस मौके पर पहुुची, फर्श पर पड़ा मिला सरोज का शव


मृतका सुदेश (35) कलियाणा गांव की रहने वाली थी


मृतका की शादी बादशाहपुर हुई थी और उसके दो बच्चे भी हैं


पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज किया, जांच शुरू