Haryana News: हरियाणा में पत्नी ने शराब पीने से रोका तो हैवान बना पति, सिर में रॉड मारकर उतारा मौत के घाट
16 साल पहले हुई थी शादी
मृतका की पहचान अबूतगढ़ निवासी हरप्रीत कौर (33) के रूप में हुई है। पुलिस को दी शिकायत में हरप्रीत के पिता ने बताया कि 16 साल पहले उनकी बेटी की शादी भूना निवासी दर्शन सिंह उर्फ बलजिंदर सिंह के साथ हुई थी। करीब 2 महीने पहले हरप्रीत और दर्शन ने प्रीत नगर में किराए पर मकान लिया था।
शराब पीने का आदी है पति
वह अपने दो बच्चों के साथ यहां रहते थे। हरप्रीत घरों में सफाई का काम करती थी और उसका पति कोई काम नहीं करता था। वह शराब पीने का आदी है। शराब पीने के कारण अक्सर दोनों के बीच झगड़ा होता रहता था। मंगलवार देर रात भी उनका इसी बात पर झगड़ा हुआ था।
आरोपी फरार, जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि बीते मंगलवार को हरप्रीत ने पति को शराब पीने से मना किया था। इस बात पर पति भड़क गया। उसने पत्नी के सिर पर रॉड मारकर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना महिला के परिजनों को दी। वह मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक हरप्रीत की मौत हो चुकी थी। फिलहाल पुलिस ने मृतक महिला के पिता की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।