Haryana news : हरियाणा में मेकअप आर्टिस्ट से गैंगरेप, BJP नेता और प्रॉपर्टी डीलर ने घर दिलाने के बहाने होटल बुलाया, फिर कर दिया...
Haryana news : हरियाणा के हिसार में मेकअप आर्टिस्ट के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। मेकअप आर्टिस्ट ने बीजेपी के निगरानी कमेटी के अध्यक्ष मनदीप मलिक और प्रॉपर्टी डीलर प्रदीप सहरावत पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है।
पीड़िता के अनुसार उसे घर दिलाने के बहाने दोनों आरोपी उसे एक होटल में ले गए और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर दे दिया। युवती ने हिसार के सदर थाना पुलिस को दोनों आरोपियों के खिलाफ शिकायत दी है।
लड़की ने यह भी बताया है कि घर दिलाने के बहाने दोनों आरोपी उसे एक होटल में ले गए और उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर दे दिया। युवती ने सदर थाना पुलिस को दोनों के खिलाफ शिकायत दी।
मंगलवार (22 अक्टूबर) को युवती का सिविल अस्पताल में मेडिकल कराया गया। बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने होटल में लगे CCTV कैमरे भी खंगाले हैं।
वहीं, भाजपा नेता मनदीप मलिक ने आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि दूसरा प्रॉपर्टी डीलर जानबूझकर उन्हें फंसा रहा है।
युवती ने पुलिस को क्या बताया?
1. घर लेने के लिए प्रॉपर्टी डीलर को फोन किया
शहर की पॉश कॉलोनी में रहने वाली युवती ने पुलिस को बताया कि उसे घर लेना था। इसके लिए उसने मिल गेट रोड स्थित निवेश प्रॉपर्टी के मालिक प्रदीप सहरावत को फोन किया। प्रदीप ने उसे घर दिलाने का वादा किया।
2. BJP नेता ने होटल में बुलाया
युवती का आरोप है कि प्रदीप सहरावत को उसने दोबारा फोन किया तो फोन भाजपा नेता मनदीप मालिक ने कॉल उठाई। उसने कहा कि अगर घर के बारे में बात करनी है तो बाइपास स्थित मिनी पंजाब होटल में आ जाओ। प्रॉपर्टी डीलर भी यहीं आ जाएगा। इसके बाद वह होटल पहुंच गई।
3. कोल्ड ड्रिंक पीकर अचेत हुई
युवती का आरोप है कि होटल में भाजपा नेता मनदीप मलिक मिले और उन्होंने कोल्ड ड्रिंक मंगवाई। कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद वह अचेत होने लगी। इसी दौरान प्रदीप सहरावत भी पहुंच गया। दोनों ने उसके साथ रेप किया। जब पीड़िता ने भाजपा नेता को कार्रवाई की चेतावनी दी तो नेता ने धमकी दी कि उसकी पहुंच सरकार में है। कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
BJP नेता बोले- मेरे खिलाफ साजिश
वहीं, इन आरोपों पर भाजपा नेता मनदीप मलिक ने कहा है कि उनका इस घटना से कुछ लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा, 'प्रॉपर्टी डीलर प्रदीप सहरावत ने एक कंपनी के खिलाफ शिकायत दी थी। इसे लेकर दूसरे पक्ष को नुकसान हुआ था।
इस बारे में प्रॉपर्टी डीलर और दूसरे पक्ष की पंचायत भी हुई थी। इस पंचायत में मुझे भी बुलाया गया था। साजिश के तहत युवती के जरिए खेल खेला गया है। मैं उस युवती को जानता तक नहीं।'