Haryana Crime News: हरियाणा के फतेहाबाद में सरपंच एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष के भाई को ट्रैक्टर से कुचला, अस्पताल जाने से पहले तोड़ा दम 

हरियाणा में लगातार क्राइम की घटनाएं बढ़ती जा रही है। ताजा मामला फतेहाबाद के गांव समैन का है।
 

Haryana Crime News: हरियाणा में लगातार क्राइम की घटनाएं बढ़ती जा रही है। ताजा मामला फतेहाबाद के गांव समैन का है। यहां हरियाणा सरपंच एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष रणबीर गिल के चचेरे भाई रघुबीर सिंह की हत्या कर दी गई है। यह मामला मंगलवार की रात का बताया जा रहा है। आरोप है कि गांव के ही चार लोगों ने ट्रैक्टर से कुचल कर सिंह की हत्या कर दी।


जानकारी के मुताबिक, रघुबीर सिंह (49 ) अविवाहित था। कहा जा रहा है कि मंगलवार को दिन में डीजे बजाने को लेकर उनकी पड़ोसियों के साथ कहासुनी हो गई थी। आरोप है कि जब मंगलवार रात को रघुबीर सिंह खेत से वापस आ रहा था,  तो चोर आरोपियों ने ट्रैक्टर से कुचल कर उसे मार दिया। 

खबरों की मानें, तो जैसे ही इस घटना के बारे में पता चला तो परिजन भागकर मौके पर पहुंचे और रघुबीर को अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस गांव में पहुंची और मामले की जानकारी ली। पुलिस ने मृतक रघुबीर के भतीजे लोकेंद्र के बयान के आधार पर पोस्टमार्टम कराकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।