Haryana News: हरियाणा के फतेहाबाद में एंटी करप्शन ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई, पटवारी को रिश्वत लेते किया काबू

 

Haryana News: हरियाणा के फतेहाबाद में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम द्वारा आज कुलां क्षेत्र से एक पटवारी को रिश्वत लेने के आरोप में पकड़ा है। आरोपी द्वारा दुकान का इंतकाल चढ़ाने के नाम पर एक दुकानदार से रिश्वत मांगी जा रही थी।

एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई

एंटी करप्शन ब्यूरो के डीएसपी जुगल किशोर ने बताया कि गांव नन्हेड़ी निवासी सुभाष की तहसील कुलां के सामने ही मिठाई की दुकान है। दो-तीन दिन पहले उसने सूचना दी थी कि कुलां के पटवारी धर्मवीर द्वारा उससे दुकान का इंतकाल चढ़ाने के नाम पर 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई है। इसमें 10 हजार रुपए वह दे चुका है, जबकि अब 15 हजार रुपए और मांगे जा रहे हैं।

मालिक की मौत के बाद चढ़वाना था इंतकाल


इसी शिकायत के आधार पर आज उनकी टीम ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट ट्रेजरी अधिकारी राकेश कुमार के साथ जाकर पटवारी को उनके कार्यालय के बाहर एक चाय की दुकान पर रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। उन्होंने बताया कि दुकानदार ने 2005 में दुकान ली थी, लेकिन इंतकाल नहीं चढ़वाया था। अब दुकान मालिक की मौत होने के बाद वह इंतकाल चढ़वाना चाहता है।

नायब तहसीलदार से भी  पूछताछ


चक्कर काटकर परेशान हो गया तो पटवारी द्वारा उससे रिश्वत मांगी गई। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने बताया है कि पटवारी ने उसे यह भी कहा था कि उसने नायब तहसीलदार को भी रुपए देने हैं। इसी बात को लेकर नायब तहसीलदार से भी पूछताछ की जाएगी। फिलहाल आगामी कार्रवाई जारी है।