Delhi Five Suicide: पिता ने पहले अपनी चार बेटियों को खिलाई सल्फास की गोलियां और फिर खुद को लगाया मौत के गले, आपको भी रुला देगी ये कहानी 

दिल्ली के वसंत कुंज इलाके से बेहद दुखद खबर सामने आई है। इस खबर को पढ़ने और सुनने के बाद हर किसी की आंखें नम है।
 

Delhi Five Suicide: दिल्ली के वसंत कुंज इलाके से बेहद दुखद खबर सामने आई है। इस खबर को पढ़ने और सुनने के बाद हर किसी की आंखें नम है। यहां एक पिता ने पहले अपनी चार बेटियों को सल्फास की गोलियां खिलाई और इसके बाद खुद गोली खाकर अपनी जान दे दी। इस घटना खुलासा तब हुआ। जब घर से बदबू आने लगी और पड़ोसियों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर पांचों के शव को बाहर निकाला। पुलिस ने सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

जानकारी के मुताबिक, यह घटना वसंत कुंज साउथ के रंगपुरी की है। यहां शुक्रवार को एक ही परिवार के पांच लोगों ने सल्फास की गोली खाकर अपनी जान दे दी। खबरों की मानें, तो जिस युवक ने खुद को और अपनी बेटियों को मौत की नींद सुलाया उसका नाम हीरा लाल है। उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। वह कारपेंटर का काम करता था और किसी तरह अपना घर का गुजारा कर रहा था। 

हीरालाल की ज्यादा काम न करने की वजह उसकी चार बेटियां थी, जो बचपन से ही दिव्यांग थी। ऐसे में काम के साथ-साथ उसे अपने बेटियों को भी ध्यान रखना पड़ता था। बताया जा रहा है कि चारों इतनी दिव्यांग थी कि खुद चल फिर भी नहीं पाती थी। उनकी देखभाल हीरा लाल अकेले ही करता था। उसे अपनी पत्नी की मौत के बाद से यह चिंता सतानी शुरू हो गई थी कि उसके बाद उसकी चारों बेटियों का ध्यान कौन रखेगा। इसी वजह से काफी परेशान रहता था और वह किसी के सामने अपना दुख भी शेयर नहीं करना था। यह बात उसे अंदर ही अंदर खाए जा रही थी। 

पत्नी की मौत से पूरी तरह टूट गया था हीरा लाल

खबरों की मानें, तो हीरालाल की फाइफ को दो साल पहले कैंसर हुआ था, जिसके बाद वह बुरी तरह टूट गया था। हालांकि, उसने खुद को खड़ा किया और सोचा अगर पत्नी को कुछ हुआ तो बेटियों का क्या होगा। फिर उसने अपनी पत्नी का हर संभव इलाज कराया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी और एक साल पहले उसकी पत्नी की मौत हो गई। इसके बाद से हीरा लाल सदमे में रहने लगा था। बताया जा रहा है कि अपनी पत्नी की मौत के बाद से उसने चुप रहना शुरू कर दिया था और वह किसी से भी नबीं करता था। 

तीन दिन से घर से कोई नहीं निकला बाहर 

बताया जा रहा है कि पिछले तीन दिनों से घर से कोई भी व्यक्ति बाहर नहीं निकला था। जब बदबूं आने शुरू हुई तो पड़ोसियों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस का कहना है कि हीरा लाल की बेटियों की पहचान नीतू (26), निक्की (24), नीरू (23) और निधि (20)के रूप में हुई है।