लखनऊ में 5वीं की छात्रा से गैंगरेप, स्कूल से लौटते वक्त हुई किडनैप, फिर होटल में ले जाकर किया गंदा काम, अश्लील वीडियो भी बनाई

लखनऊ में 5वीं की छात्रा से गैंगरेप का मामला सामने आया है। आरोप है कि दो युवकों ने उसे स्कूल से लौटते वक्त किडनैप कर लिया।
 

Lucknow Gang Rape: लखनऊ में 5वीं की छात्रा से गैंगरेप का मामला सामने आया है। आरोप है कि दो युवकों ने उसे स्कूल से लौटते वक्त किडनैप कर लिया। फिर जबरन उसे होटल ले जाकर उसके साथ रेप किया। आरोप है कि आरोपियों ने छात्रा की अश्लील वीडियो बनाई और वायरल करने की धमकी दी।  फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। 

दरअसल, यह घटना सरोजनी नगर थाना क्षेत्र की है। लड़की की उम्र 14 साल बताई जा रही है। आरोप है कि आरोपी मासूम को खुद उसके घर छोड़कर फरार हो गए। आरोप है कि आरोपियों ने लड़की की अश्लील तस्वीरें खींची और उसकी वीडियो भी बनाई। आरोपियों ने छात्रा को धमकी दी कि अगर किसी को इसके बारे में बताया तो वो वीडियो वायरल कर देंगे।

 इसके बाद छात्रा किसी तरह अपने घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई। इसके बाद परिजनों ने सरोजनी नगर थाने में मामले की शिकायत दी। पुलिस का कहना है कि छात्रा के पिता की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और जो भी फैक्ट सामने आते हैं, उसी के हिसाब से कार्रवाई की जाएगी। होटल के सीसीटीवी की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।