जियो के करोड़ों ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, बढ़ाई गई इन प्लान की वैलिडिटी

Chaupal TV, New Delhi जियो फाइबर अपने सालाना ब्रॉडबैंड प्लान्स में 30 दिनों की अतिरिक्त वैलिडिटी ऑफर रही है। कंपनी का एक ऑफर पहले से ही चल रहा है, जिसके तहत ये अपनी जियो फाइबर सर्विस के लिए 30 दिनों का फ्री ट्रायल देती है। अब अगर कोई जियो फाइबर...
 

Chaupal TV, New Delhi

जियो फाइबर अपने सालाना ब्रॉडबैंड प्लान्स में 30 दिनों की अतिरिक्त वैलिडिटी ऑफर रही है। कंपनी का एक ऑफर पहले से ही चल रहा है, जिसके तहत ये अपनी जियो फाइबर सर्विस के लिए 30 दिनों का फ्री ट्रायल देती है। अब अगर कोई जियो फाइबर का सालाना प्लान लेता है तो उसे भी 30 दिनों की अतिरिक्त मुफ्त सर्विस दी जाएगी।

यह ऑफर 500 एमबीपीएस जियो फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान्स पर उपलब्ध है। वहीं अगर कोई 6 महीने वाला प्लान लेता है तो जियो की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार उसे 15 दिनों की अतिरिक्त वैलिडिटी मिलेगी।

यदि आप जियो फाइबर का 100 एमबीपीएस वाला सालाना प्लान खरीद रहे हैं, तो आपको असीमित डेटा, मुफ्त वॉयस और मुफ्त में 30-दिन की अतिरिक्त वैलिडिटी मिलेगी। इस प्लान की सालाना कीमत 8,388 रुपये है। इसका मतलब है कि इस योजना के लिए आपको हर महीने 699 रुपये खर्च करते होंगे। लेकिन अतिरिक्त 30 दिनों की वैलिडिटी से ये प्लान 13 महीनों तक चलेगा। इस तरह 100 एमबीपीएस ब्रॉडबैंड योजना की मासिक लागत लगभग 645 रुपये (प्लस जीएसटी) रह जाएगी।

यदि आप 150 एमबीपीएस वाला प्लान खरीद रहे हैं, तो कुछ अतिरिक्त लाभ भी मिलेंगे, आपको जियो फाइबर फ्री में देगी। बता दें कि इस प्लान में आपको अमेज़न प्राइम वीडियो, डिज़्नी + हॉटस्टार वीआईपी, सोनी लिव, ज़ी 5, वूट सेलेक्ट और कई अन्य प्लेटफॉर्म का मुफ्त एक्सेस मिलेगा। इस प्लान के बाकी बेनेफिट 100 एमबीपीएस ब्रॉडबैंड वाले प्लान के जैसे ही हैं।

इस योजना की मासिक कीमत 999 रुपये है और वार्षिक कीमत 11,988 रुपये है। गौर करने वाली बात ये है कि जियो फाइबर 1 जीबीपीएस ब्रॉडबैंड प्लान के साथ-साथ नेटफ्लिक्स का एक्सेस भी दे रही है। ग्राहकों को अमेज़न प्राइम, वूट सहित 13 अन्य ओटीटी ऐप का मुफ्त एक्सेस भी मिलता है। ध्यान रहे कि अतिरिक्त 30-दिन की वैलिडिटी वाला ऑफर सीमित समय अवधि के लिए उपलब्ध हो सकता है।

वैसे कंपनी ने इसकी कोई अंतिम तिथि नहीं बताई है। 1 जीबीपीएस वाले प्लान के बाकी बेनेफिट 100 एमबीपीएस प्लान के समान हैं। जानिए सस्ते ब्रॉडबैंड प्लान की डिटेल आपको जियो के सस्ते ब्रॉडबैंड प्लान में किसी भी ओटीटी ऐप का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलेगा। इनमें 100 एमबीपीएस और 30 एमबीपीएस वाले प्लान शामिल हैं। पिछले साल, रिलायंस जियो फाइबर ने 399 रुपये से 1499 रुपये तक की नई ब्रॉडबैंड प्लान्स की घोषणा की थी।

जियो ने फ्री 30 दिन ट्रायल की भी घोषणा की, जिसमें 150 एमबीपीएस स्पीड पर इंटरनेट और 4के सेट-टॉप बॉक्स मिलता है। हालांकि फ्री ट्रायल सिर्फ 2 प्लान में उपलब्ध हैं। 1500 रु और 2500 रु वाले प्लान जिन 2 प्लान्स में 30 दिनों का फ्री ट्रायल मिलता है उनमें 1500 रु और 2500 रु वाले प्लान शामिल हैं। जियो का 1500 रु वाला प्लान रिफंडेबल है।

इस प्लान में मासिक आधार पर 150 एमबीपीएस की स्पीड पर 3300 जीबी डेटा मिलता है। इस प्लान में कोई ओटीटी प्लेटफॉर्म बेनेफिट नहीं मिलता। वहीं 2500 रु वाले प्लान डेटा डिटेल इसी प्लान की तरह है। साथ ही इसमें भी 150 एमबीपीएस की स्पीड मिलती है। मगर ये प्लान डिज्नी + हॉटस्टार वीआईपी, जियोसिनेमा, जी5 प्रीमियम, सोनी लिव, वूट, सहित कई ओटीटी सब्सक्रिप्शन ऑफर करता है।