Gold Silver Rates- सोना चांदी हुआ सस्ता, कीमतों में लगातार हो रही है गिरावट, खरीदने का सही मौका

Chopal Tv, New Delhi कोरोना काल में सोने में निवेश करना सबसे सुरक्षित है। और अगर आप भी सोना और चांदी खरीदने का मन बना रहे है तो आपको पास खरीदारी का सुनहरा मौका है। क्योंकि सोने और चांदी की कीमतों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। राष्ट्रीय...
 

Chopal Tv, New Delhi

कोरोना काल में सोने में निवेश करना सबसे सुरक्षित है। और अगर आप भी सोना और चांदी खरीदने का मन बना रहे है तो आपको पास खरीदारी का सुनहरा मौका है। क्योंकि सोने और चांदी की कीमतों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है।

राष्ट्रीय राजधानी में सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में सोने के भाव में 388 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी देखी गई। जिसके बाद सोने की कीमत 47,917 रुपये रह गई। इसे पहले सोने का भाव 48,305 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

In the last trading session of the week in the national capital, the price of gold saw a decrease of Rs 388 per 10 grams. After which the price of gold fell to Rs 47,917. Earlier, the price of gold was Rs 48,305 per 10 grams.

सोने की तरह दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत में 920 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट देखने को मिली। जिसके बाद चांदी की कीमत 69,369 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई। इससे पिछले सत्र में चांदी की कीमत 70,289 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने एवं चांदी की कीमत सपाट रही। सोने का भाव 1,870 डॉलर प्रति औंस पर रहा। दूसरी ओर, चांदी की कीमत 27.35 डॉलर प्रति औंस पर रही। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर डिलिवरी वाले सोने का भाव 23 रुपये यानी 0.05 फीसद की तेजी के साथ 48,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

Internationally, gold and silver prices remained flat. Gold was trading at $ 1,870 an ounce. On the other hand, silver stood at $27.35 an ounce. On the Multi Commodity Exchange, the price of gold for delivery was trading higher by Rs 23, or 0.05 percent, at Rs 48,700 per 10 grams.

अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने के दाम में गिरावट देखने को मिली। अक्टूबर में डिलिवरी वाले सोने का रेट 69 रुपये 0.14 फीसद की गिरावट के साथ 48,918 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। वहीं MCX पर जुलाई, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 210 रुपये यानी 0.30 फीसद की गिरावट के साथ 70,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी।