Big Breaking_ अब 2000 का नहीं मिलेगा नोट, जानिये क्या है वजह ?

Chopal Tv, New Delhi नोटबंदी के बाद मार्किट में नए रंग बिरंगे नोट आए। उस समय 10 रुपए से लेकर 2000 हजार तक के नोट छापे गए। लेकिन अब बहुत जल्द आपको मार्केट से 2000 के नोट नहीं दिखेंगे। क्योंकि अब दो हजार के नोट छपने बंद हो गए हैं।...
 

Chopal Tv, New Delhi

नोटबंदी के बाद मार्किट में नए रंग बिरंगे नोट आए। उस समय 10 रुपए से लेकर 2000 हजार तक के नोट छापे गए। लेकिन अब बहुत जल्द आपको मार्केट से 2000 के नोट नहीं दिखेंगे। क्योंकि अब दो हजार के नोट छपने बंद हो गए हैं।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2000 रुपये के नोटों को सिस्टम से धीरे धीरे वापस लेना शुरू कर दिया है। आरबीआई ने ऐलान किया है कि वित्त वर्ष 2021-2022 में 2000 रुपये के नए नोट नहीं छापे जाएंगे। पिछले साल भी आरबीआ ने 2000 रुपए के नए नोट नहीं छापे थे।

आरबीआई ने अपनी एनुअल रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। यह रिपोर्ट 26 मई 2021 को जारी की गई थी। बता दें कि बड़ी वैल्यू् का नोट होने की वजह से इसके फेक करेंसी मार्केट में जाने का खतरा भी ज्यादा रहता है।

आरबीआई की एनुअल रिपोर्ट में बताया गया है कि फिस्कल ईयर 2021 में कुल पेपर कैश 0.3 फीसदी घटकर 2,23,301 लाख यूनिट रहे। वैल्यू के रूप में देखें तो मार्च 2021 में 4.9 लाख करोड़ रुपये के 2000 के नोट सिस्टम में थे, जबकि मार्च 2020 में इसकी वैल्यू 5.48 लाख करोड़ रुपये थी।

आरबीआई की रिपोर्ट के मुताबिक मार्च 2018 में 2000 के सिस्टम में 336.3 करोड़ नोट मौजूद थे, लेकिन मार्च 31, 2021 में इनकी संख्या घटकर 245.1 करोड़ रह गई है। रिपोर्ट के मुताबिक , 31 मार्च, 2021 तक चलन में मौजूद कुल बैंक नोटों में 500 और 2,000 रुपये के नोटों का हिस्सा 85.7 प्रतिशत था। जबकि 31 मार्च, 2020 के अंत तक यह आंकड़ा 83.4 प्रतिशत था।