Aaj Ka Rashifal 04 September 2024: आज इन राशि वालों को मिलेगा नौकरी में प्रमोशन, जानें अपना राशिफल


 

 

मेष-
नये पद-अधिकार प्राप्त होगा।मगर आपको आसपास के लोगों से कष्ट बना रहेगा।व्यापार-व्यवसाय में उन्नति होगी,आमदनी के स्रोत बढ़ेंगे।परिवार में मांगलिक कार्य सम्पन्न होगा।शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी।


वृष-
आपके सोचे कामों में व्यवधान आयेंगे।जहाँ तक संभव हो इस समय ज्यादा पेंचीदा मामलों में हाथ न डालें,व्यवहार दक्षता अधिक रखनी होगी।आपकी परिस्थिति का तथा लापरवाही का दूसरे फायदा उठायेंगे।


मिथुन-
आज का दिन काफी कुछ शुभ फलदायी है,व्यापार-व्यवसाय में उन्नति होगा।कामकाज अच्छा चलेगा।आमदनी बढ़ेगी,कर्ज की स्थिति में सुधार होगा।आवश्यक कार्य में अनायास सफलता मिलेगी,स्वास्थ्य ठीक रहेगा।


कर्क-
ग्रहयोग आज आपके पक्ष में नहीं है।परिश्रम के बावजूद स्थिति मनमाफिक नहीं रहेगी।मानसिक चिंता रहेगी।भाई-बहनों अथवा मित्रों वर्ग से कष्ट होगा,लिखा-पड़ी के काम में विशेष सावधानी रखें व्यापार-व्यवसाय में लेन-देन संबंधी विवाद से दूर रहें।


सिंह-
अपने सोचे अनुसार काम कम होंगे।किसी न किसी समस्या से उलझना पड़ सकता है।नौकरी में स्थानातंरण अथवा अधिकारियों के साथ मतभेद होने की संभावना।जोखिम के काम सावधानी से करें,आर्थिक परेशानी होगी।


कन्या-
आपको आकस्मिक धन लाभ होने की संभावना,रोजगार-व्यापार के कार्य तेजी से चलेगा और आपकी प्रगति होगी।मकान,प्रॉपर्टी,नये व्यापार-धंधें में सफलता मिलने की योग है,परिवार में विवाहादि शुभ कार्य करने का योग बनेगा।
तुला-आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा,आपका काम बनेगा।किसी काम से आपको पैसा मिलेगा,आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी,नया काम शुरू होने में अब कोई देर नहीं,अड़चने दूर होगी,चित्त में प्रसन्नता होगी।


वृश्चिक-
संतान पक्ष के लिये खर्च होगा।यह खर्च उनकी प्रगति के लिये किया जाएगा,लेखन-पठन-पाठन में रूचि,घर में बड़े लोगों का समागम होगा,भूमि-भवन-वाहन सुख की अनुकूलता रहेगी,यात्रा होगी।


धनु-
विशिष्ट कार्य सिद्धि,यशस्वी कार्य करने का अवसर मिलेगा,अभी तक जो कोई इच्छा अधूरी रही हो,ऐसी इच्छा की पूर्ति होने का सिलसिला प्रारंभ होगा,व्यापार-धंधे में लाभ होगा,बड़े-बुजुर्गों का प्यार तथा आर्शीवाद मिलेगा।


मकर-

पत्नी-पुत्र का सुख मिलेगा,अपने क्षेत्र के प्रमुख व्यापारियों अधिकारियों एवं उच्चस्तरीय लोगों से आप सम्बन्ध बनाने की चेष्टा करें उनसे चल रहे समस्या का समाधान मिलेगा,जोखिम से भरा काम से दूर रहें।


कुंभ-
अनिवार्य कामोंमें आपकी व्यवहार कुशलता सिध्धि और प्रसिद्धि देने वाली है,आवश्यक कार्यों के सम्पादन में आपकी अपनी सूझबूझ प्रशंसनीय होगी।मित्रों से प्रेम और सहानुभूति मिलेगी,मन प्रसन्न रहेगा।


मीन-
आपके सामने आर्थिक समस्या बनी रहेगी,आपने जिस पर भी आज तक भरोसा किया होगा या स्वयं कष्ट उठाकर उसको सुख दिया होगा ऐसा व्यक्ति आपके विरोध में कार्य करेगा,लेकिन आपको किसी तरह का नुकसान नहीं होगा।