सिरसा अनाज मंडी में 4 जून को नरमा, कपास, सरसों व ग्वार इस रेट से बिके
सिरसा अनाज मंडी में 4 जून को नरमा, कपास, सरसों व ग्वार इस रेट से बिके
Updated: Jun 4, 2024, 20:11 IST
Mandi Bhav: हरियाणा की सबसे बड़ी अनाज मंडी सिरसा में फसलों के ताजा रेट की आपको जानकारी दे रहे है। मंड़ी में लोकसभा चुनाव की मतगणना के बीच ग्वार, नरमा, चना, सरसों के अंदर गिरावट देखने को मिली।
इसी के साथ ही जौ के रेट में भी 40 रुपये की गिरावट देखने को मिल रही है। मंडियों में मंगलवार को यानि 4 जून 2024 को फसलें इस रेट से बिकी।
गेहूं बिका 2265-2360. प्रति क्विंटल प्राईवेट
गेहूं बिका 2275-2275. प्रति क्विंटल सरकारी
सरसों का भाव 5611 रुपये प्रति क्विंटल
ग्वार का भाव 5065 रुपये प्रति क्विंटल
चना का भाव 6720 रुपये प्रति क्विंटल
नरमा का भाव 7060 रुपये प्रति क्विंटल
कपास का भाव 6600 रुपये प्रति क्विंटल
जौ का भाव 2000 रुपये प्रति क्विंटल
नोट: किसान अपनी फसल मंडी में बेचने से पहले आढ़ती से भी संपर्क करके भाव के बारे में पता कर लें।