Flower Farming: कम लागत के साथ शुरू करें इन फूलों की खेती, सालभर रहेगी डिमांड, कुछ ही दिनों में बन जाएंगे मालामाल
ऐसे में अगर आप भी अपना काम शुरू करना चाहते है तो आप फूलों की खेती कर सकते है। इसमें कम लागत के साथ आप अच्छा पैसा कमा सकते है। क्योकि मार्केट में सालभर फूलों की डिमांड रहती है। हर छोटे बड़े फंक्शन, त्यौहारों और खासकर पूजा में फूलों का इस्तेमाल होता है। फूलों की खेती आपको कुछ ही महीनों में लाखों का मालिक बना सकती है।
गुलाब के फूल की खेती
मार्केट में गुलाब की मांग सबसे ज्यादा रहती है। ऐसे में आप इसकी खेती कर सकते है। वैसे तो गुलाब की बहुत सारी किस्में है, लेकिन गुलाबी रंग और लाल रंग का गुलाब बहुत ज्यादा बिकता है।
गुलाब के फूल का इस्तेमाल परफ्यूम गुलाब जल और कई प्रकार के ड्रिंक्स बनाने के लिए भी किया जाता है। ऐसे में आप खुद का ये काम शुरू कर सकते है। गुलाब की खेती को शुरू करने में आपको शुरूआत में 10,000 तक का खर्चा आएगा। लेकिन कुछ ही महीनों में काम शुरू होने के बाद आप इससे मोटा पैसा कमा सकते है।
रजनीगंधा फूल
रजनीगंधा फूलों का भी खेती में जबरदस्त ऑप्शन है। यह फूल सफेद रंग के होते हैं। इसका इस्तेमाल सजावट परफ्यूम और दवा बनाने में किया जाता है। मार्केट में इस फूल की काफी डिमांट रहती है।
सिर्फ ₹10,000 की लागत के साथ आप इस फूल की खेती कर सकते है। इसकी खेती करने के लिए आप इस काम से जुड़े लोगों की सलाह ले सकते है, इससे आपकों ये खेती करने में परेशानी नहीं होगी। साथ ही खेती कैसे करनी और कैसे इसका ध्यान रखना है आपको इस बारें में भी जानकारी हो जाएगी।
जरबेरा की खेती
यह फूल सफेद, गुलाबी, नारंगी, बैंगनी और पीले रंग के होते हैं। इस फूल की मांग मार्केट में दिनों दिन बढ़ती जा रही है। इस फूल का इस्तेमाल सजावट के में किया जाता है। बड़े शहरों में जरबेरा के केवल एक फूल की कीमत 10 से ₹20 होती है। ऐसे में अगर आप इस फूल की खेती करते है तो आपको इससे अच्छा लाभ मिल सकता है।