देश के इन स्थानों पर अगले दो घंटे में बारिश होगी, देखिये मौसम विभाग का पूर्वानुमान

 
देश के इन स्थानों पर अगले दो घंटे में बारिश होगी, देखिये मौसम विभाग का पूर्वानुमान
WhatsApp Group Join Now

अगले 2 घंटों में दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, हरियाणा के सोनीपत, औरंगाबाद, पलवल, राजस्थान के सियाणा,भरतपुर, यूपी के हापुड़, जहांगीराबाद, बुलंदशहर, सिकंदराबाद और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होगी: भारत मौसम विज्ञान विभाग(IMD)

पश्चिमी के पाकिस्थान पर सक्रीय होते ही सुबह से उत्तरी और पश्चिमी पंजाब के हिस्सों में भी कई जगह बारिश की गतिविधियां जारी है, अमृतसर में पूछले 3 घंटे के दौरान 47.5एमएम बरसात दर्ज की गई है और पठानकोट, गुरदासपुर, तरण तारण, फिरोजपुर के हिस्सों में बारिश जारी है बादलों की दिशा उत्तर पश्चिम से दक्षिण पूर्व की तरफ है।

आने वाले 2 से 3 घंटो के दौरान कपूरथला, जालंधर, होशियारपुर, मोगा, फरीदकोट, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मोगा, मुक्तसर, बठिंडा, बरनाला, लुधियाना, संगरूर, मनसा के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होगी, 2 3 घंटे बारिश लगातार चलने से बारिश अच्छी होगी, इस दौरान बादलों की हल्की गरज चमक के साथ हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमटर प्रति घंटे तक दर्ज की जा सकती है।

पाकिस्तान में नए बादलों का भी निर्माण हो रहा है जो पंजाब वाले बादलों से मिल सकते है, इन बादलों के सही संपर्क से श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, सिरसा, हिसार, फतेहाबाद के हिस्सों में भी देर दोपहर से देर रात के बीच बारिश की संभावना बन सकती है।

दक्षिण और पूर्वी राजस्थान के हिस्सों में मॉनसून एक्सिस का पश्चिमी हिस्सा सक्रीय है, दोपहर से इन इलाकों में बड़े पैमाने पर दक्षिणी और दक्षिण पश्चिमी राजस्थान में बारिश की गतिविधियां शुरू होगी।

केंद्रीय, पूर्वी हरियाणा, दिल्ली एनसीआर और पश्चिमी उत्तरप्रदेश पश्चिमी विक्षोभ और मॉनसून एक्सिस दोनो मुख्य प्रणालियों की सक्रियता से बाहर है, यहां केवल मानसूनी पूर्वी हवाएं ही सक्रीय है जिसके चलते इन क्षेत्रों में केवल बिखरे तौर पर कम समय के लिए तेज़ बारिश करने वाले बादल दोपहर से लेकर देर शाम के बीच बनेंगे, कहीं बरसेंगे कहीं सुखा।